छत्तीसगढ़
KORBA : सांप के काटने से सात वर्षीय मासूम बच्ची का मौत
कोरबा – रजगामार क्षेत्र में रहने वाली एक सात वर्षीय मासूम बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया जिससे जिला अस्पताल मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम रचना कंवर है,जो अपने घर की दीवान पर सोई हुई थी इसी दौरान कहीं से सांप घर में घुस गया और उसे काट लिया।
रचना को जब पसीना आना शुरु हुआ तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई जिसके बाद उसे मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल लाया गया और उसका उपचार शुरु किया गया लेकिन शरीर में जहर का फैलाव हो जाने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी और उसका अंत हो गया।