BREAKING : सड़क नहीं तो वोट नहीं, चुनाव बहिष्कार की तैयारी में ग्रामीण
अम्बागढ़ चौकी – विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नवीन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के कई जगहों पर मतदान को लेकर ग्रामीणों द्वारा राजनीतिक नेताओ और प्रशासन के प्रति आक्रोश फुट कर सामने आने लगा है
उनमें से ही अम्बागढ़ चौकी विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत ख़ुर्शीटिकुल के आश्रित ग्राम दक्कोटला के ग्रामीणों का मतदान नही करने को लेकर विरोध सामने आ रहा है बता दे कि इस बार यहाँ के ग्रामीण वोट नही किए जाने को लेकर अड़े हुए है जब इस बारे गाँव पहुच कर इस विषय पर ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो बताया गया कि पांच दशक बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत खुर्सीटिकुल व चिल्हाटी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क आज तक बन नही पाई है
सड़क पक्की नही होने के कारण यहां के ग्रामीणों को इस सड़क से गुजरते वक्त बहुत सी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है और जब बारिस का मौसम में तो इस सड़क की हालत बहुत ज्यादा खराब होती है जिसके कारण स्कूल जाने वाले छात्र से लेकर किसी बीमार व्यक्ति व राशन सामाग्री लेने के लिए कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है जब कि ग्रामीणों का कहना है
कितनी की दफा पक्की सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक, नेताओ से लेकर एसडीएम,कलेक्टर, तहसीलदार, यहाँ तक कि वर्तमान मुख्यमंत्री को भी चिल्हाटी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लिखित में आवेदन देकर पक्की सड़क की मांग की गई थी लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा नही किया गया है
जिसके कारण इस बार ग्रामीण चुनाव बहिष्कार की तैयारी में है अब बस वह एक ही रट लगा रखी है की सड़क नही तो वोट नही अब देखना यह है कि शासन प्रशासन और नेताओ उनकी मांग के प्रति कितना गंभीर होता है और क्या उनको चुनाव बहिष्कार करने से रोक पाने सफल हो पाते है या नही है ।
गाँव मै तीन सौ से भी ज्यादा मतदाता:- दक्कोटोला गाँव विधानसभा मोहला मानपुर क्षेत्र क्रमांक 78 में आते है जबकि गाँव में कुल 45 घर और पुरुषों, महिलाओं व बच्चो को मिलाकर कुल 700 आबादी है । यहां के मतदाता ग्रामीण अपने वर्तमान विधायक इंदर शाह मंडावी से भी काफी नाराज है
यहाँ तक क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के विरोध में ग्रामीणों ने नारा भी लगाया ग्रामीणों में दुर्गा बाई साकरे,नोहरु राम,मोली ,रोशनी ,किरण साकरे,रामोतीन सलामे,हर्ष सर जारे,सेवंत साकरे,सचिन वालदे,बंसीलाल यादव,पिनेश साकरे,प्रेमचंद यादव,राजू राम सलामे,संतराम सलामे,विनोद साकरे सहित मौजूद अन्य ग्रामीणों का कहना है की प्रदेश में कांग्रेस सरकार और क्षेत्रीय विधायक भी कांग्रेस पार्टी से होते हुए भी अभी तक यहाँ की सड़क को नही बनाया जा सका है जबकि पूरा पांच वर्ष बीतने जा रहा है
आखिरकार जब ग्रामीण की समस्याओं से किसी राजनीतिक नेताओ या अधिकारियों को कोई मतलब नही है तो हमे इस बार चुनाव बहिष्कार का रास्ता चुनना पड़ रहा है और जब तक गाँव की सड़क को पक्का बनाने कोई उचित निर्णय नही लिया जाएगा तब तक हम सभी ग्रामीण सड़क नही तो वोट नही अपनी मांग पर अड़े रहेंगे।
बरसात के दिनों में और ज्यादा दिक्कत:- ग्रामीणों ने बताया कि गाव से मुख्य मार्ग तक लगभग 4 किलो मीटर तक का कच्ची सड़क है और सड़क पर इतने बड़े बड़े गढ्ढे हो चुके है कि बारिश होते ही सड़क की हालत और बत्तर हो जाती सड़क पर चलना तो दूर किसी वाहन का चलना भी मुश्किल हो जाया करता है
यहां तक की लोगो को और ज्यादा परेशानी तब उठानी पड़ती है जब कोई गाव का व्यक्ति बीमार है या फिर कोई गर्भवती महिला है जिनको आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाने की ज़रूरत पड़ जाती है जबकि गाव में स्कूल ,कालेज में पढ़ने वाले बच्चे भी है जिनको पढ़ने के लिए चिल्हाटी जाना पड़ता है लेकिन सड़क की दुर्दशा खराब होने के कारण कई बार स्कूल या कालेज नही जा पाते है।