छत्तीसगढ़
बेकाबू ट्रेलर ने माता-पिता से छीन ली मासूम बेटा-बेटी की जिंदगी
बिलासपुर। शनिवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने टक्कर मार दिया। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा वार्ड नंबर 12 में रहने वाले लालू केंवट किराना दुकान चलाते हैं। उसकी भांजी भावना केंवट (15) कक्षा दसवी और भांजा आयुष केंवट (12) कक्षा सातवी में सिरगिट्टी के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते थे। रोज की तरह दोनों भाई-बहन शनिवार की सुबह सात बजे साइकिल से बन्नाक चौक स्थित सरकारी स्कूल जा रहे थे।