कांग्रेस के बस्तर बंद को सर्व आदिवासी समाज का समर्थन, भाजपा बोली- प्रधानमंत्री की सभा में लोगों को जाने से रोक रहे हैं सीएम भूपेश
रायपुर – नगरनार प्लांट के निजीकरण के विरोध में कांग्रेस ने बस्तर बंद बुलाया है। सर्व आदिवासी समाज और छत्तीसगढ़ ओबीसी कल्याण समाज ने भी बंद का समर्थन किया है। पीएम नरेंद्र मोदी नगरनार प्लांट का उद्घाटन कर जगदलपुर में सभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव के मुताबिक मुख्यमंत्री लोगों को मोदी की सभा में आने से रोक रहे हैं।
रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दीपक बैज ने कहा था ‘यह निजीकरण आदिवासियों के साथ छलावा है। इस प्लांट से आदिवासियों को नौकरी और पुनर्वास की उम्मीद थी, लेकिन इसे भी निजी हाथों में दिया जा रहा है। यह पूरी तरह से गलत है’।
बंद को इन संगठनों का मिला समर्थन
कांग्रेस पार्टी को बस्तर संभाग में चैंबर ऑफ कॉमर्स, परिवहन विभाग और सभी व्यपारिक संगठनों का समर्थन मिला है। पार्टी का कहना है कि यह पूरी तरह से शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा। आदिवासियों के मन में आक्रोश है, इसलिए वे खुद ही हमारे साथ हैं। पीएम अगर आएं तो उन्हें पता तो चले यहां की जनता क्या चाहती है।
बस्तर के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़- कांग्रेस
कांग्रेस के मुताबिक ‘जिस प्रकार नगरनार का निजीकरण किया जा रहा है, वह बस्तर के लोगों की भावनाओं के खिलाफ है। यहां के लोगों ने अपनी जमीन सरकारी संयंत्र लगाने के लिए दी थी। 13-14 हज़ार लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। बस्तर की जनता के भावनाओं के साथ मोदी सरकार खिलवाड़ कर रही है। ये बंद जनता के आक्रोश की अभिव्यक्ति है। पीएम मोदी घोषणा करें की इसे निजी हाथों में नहीं दिया जाएगा’।
मोदी की सभा में जाने से लोगों को रोक रहे भूपेश- साव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के मुताबिक, भूपेश बघेल और दीपक बैज लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में जाने से रोक रहे हैं। यह लोकतंत्र पर कांग्रेस की तानाशाही है, जिसे बस्तर और छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। हर बाधा को पार कर बस्तर भाजपामय होगा।
साव ने कहा कि ‘परिवर्तन यात्रा को पूरे प्रदेश में मिले अपार जनसमर्थन से कांग्रेस की नींद उड़ गई है। भूपेश बघेल बेसिर-पैर की बातें कर रहे हैं तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आदिवासी समाज को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं।’