छत्तीसगढ़राजनीती

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 27,000 करोड़ की दी सौगात, नगरनार स्टील प्लांट का उद्घाटन कर किया यह वादा

जगदलपुर। जिले में पीएम ने 27,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण भी शामिल है. इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया. यही नहीं चुनाव से पहले कई वादे भी किए हैं.

 

इसमें बस्तर जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण भी शामिल है. 23,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार इस्पात संयंत्र ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है. इस संयंत्र में उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात का निर्माण होगा. बता दें कि नगरनार स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े स्टील प्लांटों में शुमार है. 

रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कुछ रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर व दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण किया. उन्होंने बोरीडांड-सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा बनाने की परियोजना और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इसके अलावा पीएम ने तारोकी-रायपुर डेमू रेल को भी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एनएच-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण किया. पीएम ने कहा इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आयेगा और क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ियों से किया यह वादा

करोड़ों की परियोजना के उद्घाटन के बाद जगदलपुर के लालबाग मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “विकसित भारत का सपना तब पूरा होगा जब देश के हर कोने का विकास होगा. आज यहां 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है.” पीएम मोदी ने कहा, “भौतिक, डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचा एक विकसित राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण मानदंड हैं. छत्तीसगढ़ स्टील विनिर्माण के लिए जाना जाता है. हम बुनियादी ढांचे के विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. नए स्टील प्लांट के कारण 50,000 लोग काम करेंगे. लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.” इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ”राज्य में रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण के बाद वंदे भारत ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है. आने वाले वर्षों में राज्य के सभी स्टेशनों का विकास और कायापलट किया जाएगा.”

तीन महीने के अंदर पीएम का यह चौथा छत्तीसगढ़ दौरा

बता दें कि तीन महीने के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह चौथा छत्तीसगढ़ दौरा है. मंगलवार सुबह पीएम जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. सबसे पहले प्रधानमंत्री ने यहां प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को गति देने की पहल के अनुरूप प्रधानमंत्री ने बस्तर जिले में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण किया. यह प्लांट 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है. यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button