BREAKING : होटल में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, जानमाल का नुकसान नहीं
गौरीकुंड – केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव है। गौरीकुंड में एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग लगने से दो सिलेंडर मौके पर फट गए, जिससे आग और विकराल हो गई।
अच्छी बात ये रही की इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन होटल व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है।
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझी तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
दरअसल, कल देर रात गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मंदिर के पास एक होटल में गैस सिलेंडर पर आग लग गई। आग लगने से दो सिलेंडर फट गए। आग इतनी भयानक थी देखते ही देखते धमाके होने शुरू हो गये जिससे लोगों में हड़कंप मच गया और वहां भगदड़ मच गई।
सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि होटल में छह सिलेंडर रखे हुए थे। जिसमें से दो सिलेंडर फट गए थे। गनीमत है कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन होटल व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम आग लगने से हुए नुकसान का आकलन कर रही है।