KORBA : तानाखार विधानसभा चुनावी टिकिट के लिए घमासान, प्रशांत मिश्रा द्वारा दुलेश्वरी सिदार को टिकट दिलाने की पुरजोर कोशिश, कांग्रेस पार्टी को हो सकता है बड़ा नुकसान

कोरबा- अपनी राजनीति चमकाने कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि हर पैतरा अपनाने को आतुर रहते है। ऐसा ही मामला पाली तानाखार विधानसभा में इस वक्त देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी किसी भी विधानसभा में प्रत्याशियों की सूची जारी नही की गई है ऐसे में अपनी पहुंच का दमखम दिखाकर अपने चहेते को प्रत्याशी के तौर पर उतारने कई जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं। ऐसा ही मामला पाली तानाखार विधानसभा में देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य व सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा अपने पसंदीदा प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार का नाम सामने ला रहे हैं। प्रशांत मिश्रा द्वारा दुलेश्वरी सिदार को पाली तानाखार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बतौर उतारने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए है।
बतादें की दुलेश्वरी सिदार पाली जनपद पंचायत की अध्यक्ष तो है लेकिन उनका विधानसभा क्षेत्र में जनाधार की कमी है,और न ही प्रशांत मिश्रा न दुलेश्वरी सीदार को यहां की जनता पर पकड़ है। कांग्रेस पार्टी यदि तानाखार विधानसभा से दुलेश्वरी सिदार को टिकट देती है तो की निश्चित तौर पर दुलेश्वरी सिदार चुनाव हार सकती है और कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाला पाली तानाखार विधानसभा से कांग्रेस को अपनी सीट गवानी पड़ जाएगी।यहां यह बताना लाज़मी होगा कि पाली तानाखार विधानसभा से कांग्रेस की दावेदारी कर रही दुलेश्वरी सिदार गोंड समाज से आती है और गोंड समाज की बहुलता तो है लेकिन उनकी लोकप्रियता पाली तानाखार में नही है छत्तीसगढ़ के गोंड मध्यप्रदेश के गोंड से विचार धारा अलग होते हैं मध्यप्रदेश के मंडला में दुलेश्वरी सिदार को गुरुमाता की उपाधि देते हैं।
पाली तानाखार विधानसभा गोंड समाज के लोगों का दुलेश्वरी सिदार को गुरुमाता नही स्वीकारते इनका गोंडवाना से कोई लेनादेना नही है। इस लिए गोंडवाना समाज को इससे कोई फर्क नही पड़ता है। दुलेश्वरी सिदार का जनाधार भी इस विधानसभा में न के बराबर है। ऐसे में प्रशांत मिश्रा द्वारा कांग्रेस पार्टी से दुलेश्वरी सिदार को प्रत्याशी बनाने की पुरजोर कोशिश कहीं पार्टी को सीट गवाकर न चुकानी पड़े।
यूं तो पिछली बार 2018 विधानसभा चुनाव में मोहितराम केरकेट्टा को टिकट दिलाने की बात चर्चा में रही है और अभी प्रशांत मिश्रा द्वारा दुलेश्वरी सिदार को टिकट दिलाने की पुरजोर कोशिश कही न कही विधायक मोहितराम केरकेट्टा व प्रशांत मिश्रा के आपसी संबंधों में मनमुटाव की बात सामने आ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस पार्टी की सूची में पाली तानाखार विधानसभा से किस प्रत्याशी नाम तय करती है यह सूची जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।