KORBA : वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान ने दी निगम सरकार को चेतावनी जल्द कराए सड़क निर्माण अन्यथा
कोरबा – सड़क को लेकर वार्ड क्रमांक 23की जनता त्रस्त,, निकम्मी निगम सरकार के रवैए से जनता त्रस्त,, पं. रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा वार्ड के 23 में मुख्य मार्ग सड़क का डामरीकरण का कार्य दिनांक 25.06.2023 को आरंभ किया गया था , सड़क को उखाड़ कर , तथा नये सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया गया था ,परंतु आज पर्यन्त तक उक्त कार्य ठेकेदार के द्वारा संपन्न नहीं कराया गया। और ना ही नगर निगम सरकार के तरफ़ से कोई साकारात्मक पहल किया गया,, सिर्फ बाहने बाज़ी ही करी जा रही है,, ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू करने के पुर्व
सड़क उखड़ने के कारण मुख्य मार्ग मे बड़े बड़े गडढे हो गये है और बरसात के कारण उक्त गडढे में बरसात का पानी भर रहा है जिससे कि छोटी मोटर सायकल, बडी गाडी और आम आदमी चलने-फिरने भी दुभर हो गया है।
विदित हो कि, अभी नवरात्रि व माता दुर्गा पूजा व दिपावली का त्यौहार भी अत्यंत नजदीक है नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा उक्त सडक का सुधार कार्य भी नहीं कराया जाता है जिससे आम जन अत्यंत ही परेशान हो चुके है, लगातार लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। ऐसी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल सड़क डामरीकरण का कार्य आरंभ कराकर सड़क निर्माण को पूर्ण कराना आवश्यक है। पार्षद द्वारा लगातार मौखिक व लिखित कई बार इस संबंध में अवगत कराया गया परंतु नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
पूर्व में भी पार्षद द्वारा आदोलन करने के पश्चात् सडक निर्माण का कार्य आरंभ जरूर कराया गया था परंतु जानबूझकर उक्त कार्य को विलंब किया गया है।
ऐसा प्रतीत होता है कि. पं. रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा वार्ड के 23 में आम जनता निवास ही नहीं करते और मुख्य मार्ग से आवागमन ही नहीं होता है जो कि निन्दनीय है।
पार्षद अब्दुल रहमान ने निगम सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिवस के अंदर सड़क का काम शुरू नहीं किया जाता तो निगम सरकार भुगतने को तैयार रहें,, बड़े आन्दोलन कर निगम सरकार के निकम्मेपन को जनता के सामने लाते हुए आन्दोलन के साथ ही साथ आमरण अनशन में पार्षद के बैठने की बात सामने आ रही है।
अतः आपसे निवेदन है कि यदि आज से 15 दिवस के अंदर पं. रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा वार्ड के 23 मुख्य मार्ग के सड़क को पूर्ण नहीं किया जाता है तो मुझे बाध्य होकर अपने वार्ड वासीयों के साथ नगर निगम आयुक्त के ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन किया जावेगा जिसकी समस्त जवाबदारी नगर पालिक निगम कोरबा की होगी।