छत्तीसगढ़
BREAKING : कोरबा के तस्कर 31 नग हीरे के साथ गिरफ्तार
गरियाबंद – 31 नग हीरे के साथ कोरबा का तस्कर पकड़ाया है. पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ा और सलाखों के पीछे भेज दिया है. मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, बारिश थमते ही पायलीखंड का हीरा बाहर आने लगता है. चूंकि बारिश के दरम्यान आवाजाही बंद हो जाता है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस व मुखबिर की नजर बनी रहती है. इनसे बच कर बारिश थमते ही बाहरी तस्कर अंदरूनी इलाके से हीरे एकत्र करने पहुंच जाते हैं
आज मैनपुर पुलिस ने कोरबा जिले के बालको इलाके में रहने वाले आरोपी ठाकुर राम को 31 नग हीरे के साथ गिरफ्तार किया है. मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर ने बताया कि, आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है