छत्तीसगढ़
KORBA : वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर व कृष्ण नगर में पार्षद अब्दुल रहमान के प्रयास से रोड, उद्यान, नाली निर्माण का कार्य का भूमि पूजन
कोरबा – नगर निगम के वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर व कृष्ण नगर में पार्षद अब्दुल रहमान के प्रयास से अधोसंरचना मद की राशि 10,00000 दस लाख रुपये से सीमेंट क्रकटीकरण रोड उद्यान का मरम्मातीकरण बाउंड्रीवालव नाली निर्माण का कार्य का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया पार्षद अब्दुल रहमान ने पं रविशंकर शुक्ल नगर के लोग ने कहा की ये पार्षद की मेहनत का नतीजा है इस लिए से सब मरम्मत के कार्य हो पा रहे हैं।