BREAKING : जंगल में टुकड़ों में मिला युवती का कंकाल, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
गरियाबंद – जिले में स्थित घटकर्रा जंगल में टुकड़ों में युवती का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. जहां जंगल गए हुए ग्रामीणों ने कंकाल को देखा और पाण्डुका थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कंकाल को कब्जे में लेकर पतासाजी की, जिसमें यह खुलासा हुआ कि कंकाल पास ही के खट्टी इलाके की रहने वाली नाबालिग का है, जो कि हफ्तेभर से लापता थी.
पाण्डुका थाना प्रभारी भोला सिंह ने बताया की युवती के परिजनों ने कंकाल की शिनाख्त कि है, कंकाल के पास नीले रंग का दुपट्टा ,गले की माला,चप्पल, इत्र के अलवा किताबें मिली है, जिसे देखकर युवती के परिजनों ने उसे पहचाना. वहीं मामले की सूचना आला अफसरों को देने के बाद राजधानी से फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है.
पुलिस आशंका जता रही है कि शव को जंगली जानवर या कुत्ते ने नोच कर टुकड़ों में अलग कर दिया होगा. गर्दन, हाथ जबड़ा, समेत शरीर का सारा भाग अलग-अलग बिखरे हुए है, कंकाल में ज्यादातर मांस गायब हैं. फिलहाल मामले में युवती की मौत की वजह का पता लगाने जांच में जुटी हुई है. फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद मामले में पुलिस खुलासा करेगी.