BSP NEWS : इंस्टाग्राम मे हिन्दू देवी देवता और हिन्दू लड़कियों पर अभद्र टिप्पड्डी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नव पदस्थ थानेदार नवीन देवांगन नें समय रहते आरोपी को किया गिरफ्तार, हिन्दू संगठन द्वारा थाना घेराव के पूर्व आरोपी को गिरफ्तार कर के बड़ी अनहोनी को रोका
बिलासपुर – कल इंस्टा ग्राम मे एक युवक कुणाल बर्मन ग्राम हरदीकला बिल्हा ब्लॉक के रहने वाले 32 साल के आदमी ने अपने इंस्टाग्राम आई डी से भगवान् राम जी और हिन्दू समाज मन्दिर और हिन्दू लड़कियो पर आपत्ति जनक पोस्ट किया जिसपर सर्व हिन्दू समाज बिलासपुर के लोगों ने जाकर सिरगिट्टी थाने मे शिकायत करके अपराध दर्ज कराया ।
सिरगिट्टी पुलिस की कार्य कुशलता है कि शिकायत मिलते ही तत्काल मामले की गंभीरता देखते हुए आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए अपराध कायम किया,
नव पदस्थ थानेदार नवीन देवांगन की कार्य कुशलता दूरदर्शिता से बड़ी अनहोनी धार्मिक माहौल बिगड़ने से टला
पोस्ट वाइरल होने के बाद हिन्दुओ मे रोष व्याप्त हो गया था और कुछ हिन्दू संगठन नें आरोपी युवक के खिलाफ कल रात लिखित शिकायत किया शिकायत होते ही आरोपी युवक खोजबीन प्रारंभ कर दिया था रातभर खोजने के बाद आज सुबह आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, मामले की गंभीरता देखते हुए धार्मिक माहौल न बिगड पाए इस बात को धयान रखते हुए कार्यकुशलता का परिचय देते हुए थानेदार नवीन देवांगन उत्कृष्ट कार्य प्रणाली का परिचय दिया
हिन्दू संगठन के थाना घेराव के पूर्व ही आरोपी को गिरफ्तार किया
आक्रोषित हिन्दू समाज द्वारा आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर थाना सिरगिट्टी का घेराव किया जाना था, मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीछक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नवीन देवांगन नें आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, जिसके कारण हिन्दू संगठन नें घेराव को रद कर दिया,,,, उक्त प्रकरण मे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले थानेदार नवीन देवांगन की लोगो द्वारा भरपूर प्रशंसा किया जा रहा है कुछ हिन्दू संगठन द्वारा उनका सम्मान किया जावेगा भी कहा जा रहा है