छत्तीसगढ़
कोरबा सतनामी कल्याण समिति की बैठक आज
कोरबा- कोरबा सतनामी कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों, राज महंत, छड़ीदार भंडारी सभी को सतनाम प्रांगण टीपी नगर कोरबा में 08 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को प्रात: 11 बजे जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में समाज के सभी प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में कोरबा जिला के 5 ब्लाकों में छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार मॉडल जैतखाम का निर्माण प्रस्तावित है। इस पर चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाना है। सतनाम प्रांगण में ही जिला स्तरीय गुरूघासीदास जयंती मनाने की रूपरेखा तय कर शोभायात्रा सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की जानी है। समिति के अध्यक्ष यूआर महिलांगे व सचिव जीएल बंजारे ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित होने आग्रह किया है।