नेशनल
जानिए महाराष्ट्र सरकार ने क्यों बढ़ाई शाहरुख खान की सुरक्षा, ये है वजह
मुम्बई। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ाई गई है. शाहरुख ने राज्य सरकार को एक लिखित शिकायत दी थी कि उनकी फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद उन्हें धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. जिसके बाद राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का ये फैसला लिया है. शाहरुख की सिक्योरिटी Y+ कर दी गई है.
शाहरुख खान की लिखित शिकायत के बाद राज्य सरकार के कहने पर आईजी ने वीआईपी सिक्योरिटी का आदेश दिया है और एक्टर की सुरक्षा को बढ़ाने को कहा. शाहरुख खान की ये सुरक्षा पेड होगी. यानी इसके लिए उन्हें सरकार को पैसे देने होंगे.
पठान और जवान के बाद धमकी भरे फोन
साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी शानदार जा रहा है. साल की शुरुआत में पठान और फिर जवान. उनकी इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एक अलग ही रिकॉर्ड कायम किया. वहीं इन दोनों ही फिल्मों की सफलता के बाद शाहरुख ने राज्य सरकार को दिए लिखित शिकायत में उन्हें थ्रेट कॉल आने की बात कही.