छत्तीसगढ़
TRANSFER : SP ने आचार संहिता लगने के एक घंटे पहले इन पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें लिस्ट
जांजगीर – जिले में पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया हैं. जिला पुलिस अधीक्षक ने तबादले का आदेश और पुलिसकर्मियों के नामों की लिस्ट जारी की है. आदेश के मुताबिक निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय को रक्षित केन्द्र जांजगीर से यातायात शाखा जांजगीर, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र डिकसेना को रक्षित केन्द्र जांजगीर से थाना पामगढ़, संतोष केरकेट्टा को रक्षित केन्द्र जांजगीर से थाना नवागढ़ और संजय शर्मा को रक्षित केन्द्र जांजगीर से थाना जांजगीर.वहीं माहिला आरक्षक अभिलाषा साहू को थाना जांजगीर से थाना बिर्रा और आरक्षक जितेन्द्र कुर्रे को थाना बलौदा से थाना मुलमुला में नवीन पदस्थपना दी गयी हैं.