छत्तीसगढ़

गुमशुदा,मासुम धीरज गुप्ता का अभी तक कोई जानकारी नहीं 8/10/23 से अचानक लापता, परिजनों की मार्मिक अपील बच्चे को खोजने में मदद

कोरबा –  ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज़ नेटवर्क,,, पं रविशंकर शुक्ल नगर में कपड़ा व्यवसाई ओमप्रकाश गुप्ता का पुत्र । नाम धीरज कुमार गुप्ता उम्र 9 वर्ष दिनांक 8/10/23 से अचानक लापता है पुरे परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है । आज दिनांक तक बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिला पाई है

परिजनों के द्वारा सभी जगह बच्चे की खोज की जा चुकी है पर कोई पता अभी तक नहीं लग सका है । शहर के समाज सेवी संस्थाओं और जिम्मेदार नागरिकों से अपील है आप भी इस बच्चे को खोजने में गुप्ता परिवार की मदद करें तथा जिला व पुलिस प्रशासन भी धीरज गुप्ता को खोजने हेतु तत्काल उचित कदम उठाते हुए इस पीड़ीत परिवार का मदद कर मासुम धीरज गुप्ता को जल्द खोजकर परिवार के करीब पहुंचने में मदद करें। आप भी सहयोग कर सकते हैं इस परिवार की किसी को भी कोई जानकारी में आयें तो कृपया नजदीकी पुलिस स्टेशन या इस नंबर में संपर्क करें सुचना देवें, 9691309058 , 6265979028

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button