BREAKING : सेंट्रल जेल में नहीं थम रहा अपराधियों का गैंगवार, मैडी पर हमला करने वाले दो की पिटाई
बिलासपुर – सेंट्रल जेल में मंगलवार को मैडी गैंग ने पूर्व में हमला करने वाले दो लोगों की जमकर पिटाई की। सेंट्रल जेल में कई आपराधिक गिरोह के सदस्य बंद है। मैडी के साथ उसके विरोधी वसीम गैंग के साथ ही कपिल त्रिपाठी गैंग व गणेश तिवारी गैंग बंद है। पिछले दिनों वसीम गैंग के इशारे पर मेडी गैंग के मुखिया मेडी पर गणेश तिवारी गैंग ने हमला कर दिया था।
मेडी गैंग के सदस्य के आ जाने से मेडी को चोट तो नहीं आई थी पर मौके पर पहुंचे गैंग के सिद्धार्थ शर्मा ने दूसरे पक्ष पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया था। घटना के बाद डीआईजी ने दौरा किया था और अदालत से अनुमति लेकर मेडी और सिद्धार्थ का जांजगीर जेल तबादला कर दिया था। इसके बाद बाद भी जेल में गैंगवार हो रहा है। मेडी गैंग व गणेश तिवारी गैंग जेल में आपस में भिड़ गए। गणेश तिवारी गैंग के दो सदस्यों ने मैडी गैंग के साथ हूटिंग शुरू कर दी।
इसके बाद मेडी गैंग के विराज ध्रुव उर्फ गोलू विदेशी, शाबीर उर्फ रानू खान, काव्या गढ़ेवाल व आयुष मराठा ने मिलकर गणेश तिवारी गैंग के दीपक पिल्ले व अंकित यादव की पिटाई कर दी। सूत्रों के अनुसार पिटाई से दीपक पिल्ले का जबड़ा टूट गया। वहीं अंकित भी घायल हो गया। जेल प्रहरियों ने उन्हें अलग किया। इसके बाद जेल अधिकारी बैरकों में पहुंचे और मारपीट करने वालों की खबर ली।