नेशनल

IPL में बनवा दूंगा करोड़पति… दावा कर लोगों को बनाते थे शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस ने आईपीएल में ड्रीम इलेवन ऐप के नाम पर सट्टा लगाकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुजफ्फरपुर के मझौलिया रसूलपुर जिलानी मोहहल्ले में छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. मझौलिया रोड स्थित एक मकान में इन साइबर बदमाशों ने अपना ऑफिस बना रखा था.

 

ये बदमाश गोपालगंज और सीवान जिले के हैं. हालांकि इस ठगी गिरोह का सरगना मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 10 अलग-अलग बैंक खातों से जुड़े एटीएम कार्ड, ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले आठ मोबाइल, 65,310 रुपये नकद, दो गूगल पे स्कैनर दो स्मार्ट वाच, दो हेड फोन एक पैन कार्ड, और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं.

आईपीएल में पैसे जितवाने के नाम पर ठगी

 

साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि लोगों से आईपीएल मैच में पैसा जितवाने के नाम पर ठगी की जा रही है. इसी बीच उनके हाथ मोबाइल नंबर हाथ लगा. उसकी लोकेशन निकलवाई गई. लोकेशन मझौलिया रसूलपुर जीलानी मोहहल्ले में मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. मझौलिया में किराये के दो मंजिला मकान की घेराबंदी की गई.

करोड़ों के इनाम का देते थे झांसा

साइबर डीएसपी ने बताया कि कमरे में चार युवक थे.चारों का मोबाइल चेक किया गया. जिस नंबर का लोकेशन मिला था वह सिम सिवान के ब्रिजेश के मोबाइल में मिली. पुलिस ने जब ब्रजेश से पूछताछ की तो वह पूरा खुलासा कर दिया. ब्रजेश ने पुलिस को बताया कि वो लोगों को आईपीएल मैच में सट्टा और ड्रीम 11 ऐप से एक करोड़ इनाम जिताने का झांसा देते और पैसे ठगा करते. उसने बताया कि वो उन लोगों को निशाने बनाते जो ड्रीम 11 पैसा नहीं जीत पाते थे. वो उन लोगों से पैसा मांगते और उनको करोड़पति बनाने का वादा करते. फिर कभी पैसा वापस नहीं करते.

ऐसे फंसाते थे लोगों को जाल में

गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वो लोग टेलीग्राम ऐम के माध्यम से लोगों को ग्रुप में जोड़ने थे. पहले मेम्बरशिप के नाम पर पैसा वसूलते थे. उसके बाद उनको लालच दिया जाता था. चार से पांच बार ठगी करते थे. जो लोग पैसा देने से इनकार कर देते थे तो वो उनको ब्लॉक कर देते थे.

मुख्य आरोपी फरार

साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि यह गैंग अलग-अलग राज्यों के अब तक सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुका है. पुलिस ने सिवान जिले के आलोक गोपालगंज के संदीप और ब्रिजेश को गिरफ्तार किया है. मुख्य सरगना प्रिंस मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button