BREAKING : पटरी पर लौटी ये ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
रायपुर – उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल के अंतर्गत फुलेरा यार्ड का आधुनिकीकरण एवं फुलेरा एवं गोविंदी मारवाड़ के बीच दोहरीकरण लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके कारण 30 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एवं 31 अक्टूबर को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस को जयपुर व अजमेर के मध्य रद्द करने का निर्णय लिया गया था। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा इन दोनों गाड़ियों को उपरोक्त तिथि में पुन: परिचालन का निर्णय लिया गया है। अब ये गाड़ियां दुर्ग-अजमेर-दुर्ग के मध्य अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया था। इन्हें भी निर्धारित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
अपने निर्धारित मार्ग से चलने वाली गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है –
दो नवंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
एक नवंबर को पुरी से चलने वाली 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस।
30 एवं 31 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
दो नवंबर को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस।
रद की गई छह गाड़ियों को पुनः परिचालन का निर्णय
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है । लाजकुरा रेलवे स्टेशन में वर्तमान में स्थित वाई-कर्व को लजकुरा एवं ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशनो के मध्य एक नये लोकेशन पर परिवर्तित करने हेतु नान इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप तथा कुछ सेक्शन में संरक्षा संबंधित कार्यों के कारण कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया था।यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न छह गाड़ियों को पुनः परिचालन का निर्णय लिया है।
रद गाड़ियां जिनका पुन: परिचालन का निर्णय
17 व 18 अक्टूबर को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी |
19 व 20 अक्टूबर को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी |
16 व 17 अक्टूबर को टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी |
17 व 18 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी |
12 अक्टूबर से रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी
12 अक्टूबर से दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी |