कोरबा – छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस में प्रत्याशी चयन पहेली बन रायपुर से लेकर दिल्ली तक कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन प्रत्याशियों के नाम पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद खबर आई कि 90 में से 70 सीटों पर नाम फाइनल हो गया है, लेकिन 20 में पेंच फंसी हुई है। इस बीच सीईसी की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ देर में रायपुर लौटने वाले हैं। वहीं, प्रदेश के एक मंत्री यहां अपना व्यस्त कार्यक्रम छोड़कर भागते-दौड़ते आज दिल्ली रवाना हुए। इसके बाद से कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत सभी मंत्रियों के टिकट फाइनल हो गए हैं. यानी उनका टिकट नहीं काटा जाएगा. इस बीच कोरबा विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल आज अचानक दिल्ली चले गये हैं. इसके चलते अटकलों का नया दौर शुरू हो गया है। दिल्ली गए मंत्री ने मीडिया में ख़बर फैलाई की उनको बुलावा आया है लेकिन मंत्री पहुंचते ही सीएम को वापसी ने कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है कोरबा जिले के मौजूदा 2 सीटों में काबिज कांग्रेस विधायकों में टिकट को बदलने की काफी अफवाह काफी गर्म है। ऐसे में चर्चा है कि इसी सिलसिले में मंत्री कोई नया तीर छोड़ने गए है। हालांकि लिस्ट आने के बाद ही अब तो चर्चाओं का दौर समाप्त होगा लगता है।
Related Articles
Check Also
Close