छत्तीसगढ़

कोरबा की जनता की पुकार सुन लो मंत्री जी इस बार, नवरात्रि से पहले बनवा दो सड़क इस पार की मंत्री जी…

कोरबा – पता नहीं क्यों मंत्री जी इस बार नदी उस पार के लोगो के प्रति स्नेह नहीं दिखा पा रहे है। सड़क की समस्या ने पूरे कोरबा जिले को काफी परेशान कर रखा है।

 

सावन के बाद अब नवरात्र में भी लोग खराब सड़को पर चलकर मां सर्वमंगला के दरबार में माथा टेकना होगा लेकिन सर्वमंगला चौक पर अभी लग रहे लगातार गाड़ियों के जाम ने जहां लोगो की राह मुश्किल कर रखी है वहीं दुर्घटना का खतरा भी बढ़ा हुआ है इस समस्या से निजात दिलाने न तो भाजपा न ही कांग्रेस सामने आ रही है। किसान सभा और माकपा ने भले ही कुछ समय पहले विरोध का स्वर बुलंद किया था पर नतीजा सिफर ही रहा।

जबकि जाम का मुख्य कारण सर्वमंगला से कुसमुंडा तक बन रही अधूरी सड़क को माना जा रहा है विश्वसनीय सूत्र बताते है कि सैकड़ों करोड़ की इस सड़क निर्माण का ठेका मंत्री जी के ही करीबियों के पास है ऐसे में मंत्री जी अगर मन से चाह लें तो समस्या का निदान जरूर हो सकता है।

 

दो साल से अधिक का समय गुजरने के बाद भी सर्वमंगला इमलीछापर (कुसमुंडा) सड़क नहीं पूरी हो पाई है ये सड़क अब लोगो की आस्था पर भी चोट कर रही है पहले ही इस सड़क की जद में सर्वमंगला नगर चौक पर भाजपा नेता माधव जायसवाल और स्थानीय रहवासियों के सहयोग से बने भव्य साई मंदिर को विस्थापित करा दिया गया वहीं अब नवरात्र के समय कोरबा की आराध्य देवी मां सर्वमंगला के दरबार पहुंचने में रोड़ा अटका रहा है ऐसे में लोग मंत्री जी की ओर उम्मीद भरी नजरो से देख रहे है हालांकि पिछले दिनों मंत्री जी एसईसीएल को पत्र लिखकर यहां गार्ड लगाने कहा था लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं हुई है और रात तो रात दिन में भी चौक से मंदिर की 100 मीटर की दूरी आधे घंटे में पूरी होती है। लोगो की मांग है कि मंत्री जी अपनी टीम के साथ अगर यहां थोड़ा श्रमदान कर दें तो समस्या का काफी हद तक हल निकल सकता है।

 

बनी सड़को को बदहाल कर दिया नगर सरकार ने

कोरबा की नगर सरकार वैसे तो बदहाल सड़को को दुरुस्त करने का काम करती है लेकिन पिछले कुछ सालों में हुआ इसके ठीक उल्ट ! निगम सरकार खराब सड़को को तो ठीक नहीं किया बल्कि बनी बनाई सड़को को और बदहाल जरूर करा दिया है।

मसलन डीएमएफ मद से कोरबा शहर की सभी बेहतरीन मुख्य सड़को को दुरुस्त करने का दावा किया गया मजबूत सड़को पर डामर और गिट्टी के जरिए चमचमाती सड़क बनाई गई लेकिन ये चमचमाहट ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और पहली बारिश में ही कमजोर डामर ने गिट्टी का साथ छोड़ दिया और गिट्टी बिना डामर के कंकड़ बन लोगो के हादसे का कारण बन गई। भाजपाइयों ने यहां कंकड़ बन रहे गिट्टी को समेट कर महापौर को भेंट किया जिस विरोध के फेर में भाजपाइयों पर एफआईआर दर्ज करा दी गई तब से भाजपा ने दुबारा इस मुद्दे को उठाना जरूरी नहीं समझा। जबकि यहां भी पुरानी सड़क के ऊपर नई सड़क बनाने का दंभ भरनेवाले ठेकेदार विशेष आशिर्वादित थे।

रविशंकर नगर वार्ड के पार्षद ने घटना से सबक लेते पुरानी सड़क को उखाड़कर 800 मीटर नई सड़क बनाने निगम सरकार के कोष से टेंडर करा दिया ठेका मिलते ही ठेकेदार ने एकदम फुर्ती से पुरानी सड़क को उखाड़ फेंका सड़क को समतल करने गिट्टी भी बिछाई लेकिन डामर डालना भूल गया पिछले 4 महीने से वार्ड वासी महापौर और वार्ड पार्षद को पानी पी पीकर कोस रहे है कि क्यों बढ़िया सड़क बनवा रहे थे इससे बेहतर तो पुरानी सड़क ही थी गड्ढे भले थे लेकिन धूल के गुबार ने जान में दम तो नहीं किया था अब तो गड्ढे वापस हो गए है साथ ही धूल ने जीना मुश्किल किया है

सो अलग, पार्षद के आंदोलन की चेतावनी के बाद पिछले सप्ताह काम वापस शुरू करने का दिखावा जरूर किया गया लेकिन दो दिन बाद से ही काम वापस से बंद कर दिया गया है। ऐसे तो नगर सरकार है और नगर सरकार के आका है

मंत्री जी नगर सरकार के बनाए बाथरूम तक का लोकार्पण और भूमिपूजन करने जरूर पहुंच जाते है लेकिन कभी ठेकेदारी कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाले मंत्री जी नगर सरकार के कार्यों के गुणवक्ता को लेकर हमेशा मुंह में टेप लगाए रहते है। नवरात्र को लेकर अब केवल दो दिन ही शेष रह गया है ऐसे में कम से कम निगम ही सड़को को इतना तो जरूर दुरुस्त कर दे की 9 दिन लोग अपने घर से निकल माता के दर्शन करने सुगमता से पहुंच सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button