BREAKING : खाने में नींद की गोली मिलाकर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो माह से था फरार
जांजगीर-चांपा- खाने में नींद की गोली मिलाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म के बाद से आरोपी फरार था, जिसकी तलाश जांजगीर चांपा पुलिस कर रही थी। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।
नाबालिग पीड़िता की 20 अगस्त को दी थाने में शिकायत के मुताबिक, टूंडरा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार निवासी आरोपी दिलेश्वर उर्फ निर्मल महंत 26 वर्ष ने घटना वाले दिन खाने में नींद की दवाई देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसका तलाशी पुलिस कर रही थी।
साइबर सेल ने लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करने की बात स्वीकार की। आरोपी को गिरफ्तार कर आज 14.अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, प्रधान आर तरीकेश पांडे आरक्षक श्रीकांत सिंह, तेरस साहू एवं साइबर सेल स्टाफ का योगदान रहा।