कोरबा डांडिया की धूम पंडित रविशंकर शुक्ला नगर मैं सार्वजनिक गरबा (डांडिया) उत्सव समिति के संग, विशाल गरबा डांडिया का भव्य आयोजन किया जा रहा आज दुसरे दिन पूजा अर्चना के बाद डांडिया की शुरुआत किया गया दुसरे दिन ही भारी उत्साह के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपना टोकन नंबर लेकर डांडिया उत्सव में शामिल हुए 500 से अधिक प्रतिभागियों ने आज डांडिया में भाग लिया
तथा सैकड़ों की संख्या में दर्शक की हुजूम यहां उत्सव में शामिल हुए,पं रविशंकर शुक्ल नगर में इस वर्ष भी बहुत ही आकर्षक पुरूस्कार रखा गया है जिसमें 1 पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी 2 पुरूस्कार वासिंग मशीन, 3 पुरूस्कार मैक्रोओवन,और भी आकर्षित उपहार प्रतिभागियों को दिया जा रहा है ,,, हर दिन 1, 2 ,3 पुरूस्कार डांडिया उत्सव समिति पं रविशंकर शुक्ल नगर के तरफ से दिया जाएगा, हर दिन का ड्रेस कोड लागू किया गया है ,,, जो आज दुसरे दिन में लाल रंग के पोशाक में सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ।आज के 1,2,3,का पुरस्कार के साथ साथ संतावना पुरस्कार भी वितरण किया गया,,
कल 3 दिन का ड्रेस कोड नारंगी रंग की ड्रेस रखा गया है ।
समिति की ओर से चयनकर्ताओं की विषेश व्यवस्था किया गया जिसके चयन उपरांत प्रत्येक दिन 1,2,3 पुरूस्कार दिया जाएगा साथ ही अन्य संतावना पुरस्कार भी दिया जा रहा है, साथ ही सभी प्रतिभागियों का निःशुल्क डांडिया में भाग ले सकते हैं। समिति की ओर से सुरक्षा हेतु विशेष प्रबंध किया गया है महिला बाउंसर की ठीम तैनात किया गया हैं,,बहुत ही आकर्षक सजावट के साथ साथ उच्च स्तरीय साउंड सिस्टम के साथ साथ मैजिक लाइट की विशेष व्यवस्था किया गया है। रंग बिरंगी लाइटिंग और उच्च स्तरीय साउंड सिस्टम के साथ गुजरात गरभा डांडिया के तर्ज पर यह आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष गनेशवर दुबे व सचिव उत्तम गोयल ने बताया कि यहां आने वाले सभी प्रतिभागियों को अच्छी व्यवस्था के साथ सुरक्षित माहौल देना हमारी समिति की प्राथमिकता है। यह डांडिया उत्सव पं रविशंकर शुक्ल नगर में दुसरा वर्ष हो रहा है हमारा प्रयास है की प्रथम वर्ष से और अच्छा डांडिया उत्सव का आयोजन आयोजित हो सके पुरे शहर का भरपूर सहयोग हमें मिला है ख़ास कर पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड के सभी सम्मानित लोगों ने समिति को अपना भरपूर सहयोग प्रदान करते हुए हमारे हौसले को बढ़ाया है विषेश रूप से वार्ड के पार्षद अब्दुल रहमान ने इस आयोजन के लिए दिन-रात मेहनत करते हुए हम सब का मार्गदर्शन व सहयोग दिया है जो हम सब समिति के लोगों के लिए कुछ अच्छा करने का प्ररेणा प्रदान करती है। तो आप भी हो जाएं तैयार डांडिया में भाग लेने को आप भी हो सकते हैं इस डांडिया उत्सव समिति के प्रथम विजेता और एक चमचमाती इलेक्ट्रिक स्कूटी के मालिक तो देर ना करें जल्द अपनी जगह सुरक्षित कराए माता रानी का आशीर्वाद आप सब पर बना रहे।