कोरबा – ग्राम यात्रा की ख़बर के बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल तत्काल हरकत में आए और राम दरबार समिति के पदाधिकारियों को सभी वर्गो को गरबा करने अनुमति पास नि:शुल्क देने का निर्देश दिया। लेकिन समिति ने मंत्री का आदेश तो माना लेकिन अपने मुताबिक मतलब मंत्री जी का निर्देश मिलते ही आनन फानन में बगल में ही गरबा का दूसरा मैदान तैयार करा दिया गया। बता दिया गया की बस्ती के लोगों को जारी होने वाला पास इस नए मैदान में उपयोग किया जाएगा। नए मैदान की साज सज्जा और पुराने मैदान की साज सज्जा को देखकर ही कोई भी बता सकता है कि कौन सा गरबा मैदान कॉलोनी के लोगो के लिए है और कौन सा बस्ती के लोगो के लिए।
मंत्री जी के निर्देश के बाद उनकी बैक ऑफिस मीडिया टीम ने राम दरबार की नई स्थिति को लेकर एक प्रेस नोट भी जारी किया जिसमे सभी वर्गो के लोगो के लिए निशुल्क एंट्री की बात कही गई है। हालाकि मौके पर मौजूद हालात इसकी गवाही नहीं दे रहे है। अब बस्ती के अधिकांश लोग दूसरे जगह गरबा करने पहुंच रहे है और राम दरबार में गरबा करने पहुंचने वालों की संख्या बाकी पंडालों की तुलना में कम नजर आती है। बता दें कि राम मंदिर निर्माण मेकोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की बड़ी भूमिका है। ऐसे में ठीक चुनाव से पहले अनजाने में बन रहे इस माहौल को मंत्री जी को आगे आकर ठीक करना काफी जरूरी है नहीं तो भेदभाव चाहे जो कर रहा हो नुकसान मंत्री जी को होना तय माना जा रहा है।