छत्तीसगढ़

KORBA : ढोढीपारा भैंसखटाल मर्डर मामले में हुआ खुलासा, 12 घंटे के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा – प्रार्थी किशन कुमार साहू पिता यशपाल सिंह साहू जन 21 साल सा० ग्राम द्वारा थाना उमरा जिला सक्ती हाल मुकाम चारपारा कोहडिया चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा (छ.ग.) के द्वारा दिनांक 16.10.2023 को पुलिस चौकी सीएसईबी जिला कोरबा में अपने परिजनों सहित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15:10:2023 को रात्रि करीब 00:00 बजे सर्दी बुखार होने पर यह अपने दोस्त सूरजभान साहू उर्फ सुनम ढोढीपारा भैसखटाल के साथ गबेल मेडिकल दवाई लेने गया था।

उसी समय मोहल्ले के रिक्की यादव और प्रभाकर सहिस मोटर सायकल से मेडिकल आये तथा सूरजभान साहू उर्फ सुभम से 10 मिनट अकेले में बात करना है

कहकर साथ में लेकर नहर की ओर चले गए थे। प्रार्थी ने मेडिकल के पास कुछ देर तक इंतजार किया उसके बाद वापस घर चला गया था। फिर रात्रि करीब 12:00 बजे पता चला कि सूरजमान साहू उर्फ सुभम को रिक्की यादव और प्रभाकर सहिस ने किसी वजनी औजार से सिर में मारकर हत्या कर दिए है

नहर किनारे पड़ा है तब यह लोग ढोढ़ीपारा मैसखटाल नहर किनारे जाकर देखे तो नहर के पचरी में सूरजभान साहू उर्फ सुभम खून से लथपथ पड़ा था उसके सिर में कई जगह चोट के निशान थे जिसे ईलाज कराने जिला अस्पताल कोरबा लेकर गए थे जहां डॉक्टर साहब ने चेक कर मृत्यु हो गया है बताए है।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर मर्ग क० 57/2023 धारा 174 जा०फा० एवं अपराध कमांक 483/ 2023 धारा 302, 34 भा0द0वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जो पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक मृत्युजय पाण्डेय, तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल को मामले में त्वरित सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही कर मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश प्राप्त हुआ।

 

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले आरोपीगण (01) प्रदीप कुमार यादव उर्फ रिक्की यादव पिता मनोज कुमार यादव उम्र 24 साल सा. ढोढ़ीपारा भैंसखटाल चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (02) प्रभाकर सहीस उर्फ साधू उर्फ छोटू पिता स्व. बुधराम सहीस उम्र 23 साल सा. ढोढ़ीपारा भैंसखटाल चौकी सीएसईबी जिला कोरबा को घटना के महज 12 घंटे के भीतर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मृतक के साथ पुरानी रंजीश एवं शंका के आधार पर पूर्व से योजना बनाकर हत्या करना स्वीकार किया गया है,

जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग लोहे का हथौड़ा, 01 नग सूजा तथा अन्य सामान जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करने उपरांत आरोपीगण को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है तथा आज दिनांक 17.10.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button