छत्तीसगढ़

BREAKING : मां की करतूत ने 4 साल की बच्ची को पहुंचाया जेल, अब जेल में बीतेगा बचपन

गाज़ियाबाद – जब जेल में चार साल की बच्ची पहुंची तो महिला पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम हो उठी। सभी की जुबान पर एक ही शब्द था कि मासूम को बेवजह जेल जाना पड़ रहा है। आइए जानते हैं इस मामले को।

महज 4 साल की बच्ची जब जेल पहुंची तो महिला पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम हो उठी। मां की करतूत की सजा चार साल की परी को भी भुगतनी पड़ रही है। हालांकि, बच्ची का इसमें कोई कसूर नहीं है। बच्ची को बिना किसी अपराध के जेल जाना पड़ रहा है। आइए जानते हैं क्या हुआ जब परी जेल पहुंची।

जेल में बीतेगा बचपन
अब बेगुनाह का बचपन जेल में ही बीतेगा। जेल में ही उसे अब क,ख,ग सीखना पड़ेगा। बच्ची की मां रेखा ने पूरा परिवार उजाड़ कर रख दिया है। सौतेले बेटे शब्द की हत्या कर उसने अपने साथ-साथ बच्ची और पति की जिंदगी भी तबाह कर दी है।
मायके वालों ने भी मुंह मोड़ा
रेखा की इस अमानवीय करतूत करने के बाद उसके मायके वाले उसका हाल जानने थाने तक नहीं पहुंचें। पुलिस ने जब संपर्क किया तो उन्होंने परी को रखने से मना कर दिया। मायके वालों ने यह कहकर फोन काट दिया कि उनका रेखा से कोई रिश्ता नहीं है। ऐसे में मजबूरन पुलिस को रेखा के साथ परी को भी जेल भेजना पड़ा।
पुलिसकर्मियों की आंखें हुई नम
रेखा जब थाने से जाने लगी तो बेटी को गोद में लेकर फूट फूटकर रोने लगी। रोते बिलखते रेखा ने कहा नहीं पता था कि ऐसा होगा। मुझे इतनी बड़ी सजा मिलेगी। खुद की जिंदगी तो बर्बाद कर ली, साथ ही बेटी का भी जीवन तबाह कर दिया। चार साल की मासूम को जेल जाता देख महिला पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम हो गई।
परी को क्यों जाना पड़ा जेल
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सात साल से कम उम्र के बच्चे पर मां का पहला अधिकार होता है। परी को अपने पास रखने के लिए किसी ने पहल नहीं की। इसलिए उसे मां के साथ ही जेल भेजा गया है। पुलिस वाले कह रहे थे बिना किसी अपराध के बच्ची को जेल जाना पड़ेगा।
दूसरी ओर राहुल का भी रो रोकर बुरा हाल है। पहली पत्नी से तलाक हुआ। बेटा भी दुनिया छोड़ कर चला गया। बेटे के हत्या के आरोप में दूसरी पत्नी जेल चली गई। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि पूनम व रेखा को जेल भेज दिया गया है। बच्ची की उम्र अभी बहुत कम है और उसकी परवरिश के लिए मां जरूरी है। इसलिए उसे मां के साथ भेजा गया है।
पहले भी की थी शब्द की हत्या की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक, रेखा ने पूछताछ में बताया कि शब्द उससे तू-तड़ाक में बातें करता था। उसकी कोई बात नहीं सुनता था। उसे डर था कि भविष्य में वह परी की भी हत्या कर देगा। इसलिए उसने पहले भी शब्द को मारने की कोशिश की। लेकिन वो सफल नहीं हो सकी जब उसके साथ पूनम आई तो हौसला और बढ़ा।
यह था मामला
गोंविदपुरी स्थित डबल स्टोरी कालोनी के राहुल सैनी का तीन साल पहले तलाक हुआ था। तलाक के बाद बेटा शब्द उर्फ सद्दी (11) राहुल के पास रहने लगा। 2020 में राहुल की बागपत की रेखा से शादी हुई। दोनों की ही यह दूसरी शादी थी। राहुल की दूसरी पत्नी रेखा काे पहले पति से बेटी परी थी। रविवार को रेखा ने अपनी सहेली पूनम के साथ मिलकर शब्द की हत्या कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button