कोरबा डांडिया के रंग में डूबे रहे थिरकते रहे लोग पंडित रविशंकर शुक्ला नगर मैं सार्वजनिक गरबा (डांडिया) उत्सव समिति के संग, विशाल गरबा डांडिया का भव्य आयोजन किया जा रहा आज चौथे दिन पूजा अर्चना के बाद डांडिया की शुरुआत किया गया चौथे दिन भी आम जनता में भारी उत्साह के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने डांडिया उत्सव में शामिल हुए 500 से अधिक प्रतिभागियों ने आज डांडिया में भाग लिया तथा सैकड़ों की संख्या में दर्शक की हुजूम यहां उत्सव शामिल हुए, कोरबा शहर के सभी क्षेत्रों से लोगों का आना लगातार जारी पुरी तरह से परिवारिक माहौल के साथ,, पुरुस्कार की बारिश,,, पं रविशंकर शुक्ल नगर में इस वर्ष भी बहुत ही आकर्षक पुरूस्कार रखा गया है जिसमें 01 पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी 02 पुरूस्कार वासिंग मशीन,0 3 पुरूस्कार मैक्रोओवन,और भी आकर्षित उपहार प्रतिभागियों को दिया जा रहा है ,,, हर दिन 1, 2 ,3 पुरूस्कार डांडिया उत्सव समिति पं रविशंकर शुक्ल नगर के तरफ से दिया जाएगा, हर दिन का ड्रेस कोड लागू किया गया है ,,, जो आज चौथे दिन में पीले रंग के पोशाक में सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ।आज के 1,2,3,का पुरस्कार के साथ साथ संतावना पुरस्कार भी वितरण किया गया,,
कल 5 दिन का ड्रेस कोड हरे रंग की ड्रेस रखा गया है।
समिति की ओर से चयनकर्ताओं की विषेश व्यवस्था किया गया जिसके चयन उपरांत प्रत्येक दिन 1,2,3 पुरूस्कार दिया जाएगा साथ ही अन्य संतावना पुरस्कार भी दिया जा रहा है, छोटे बच्चों को भी विषेश पुरस्कार दिया जा रहा है जिससे उन्हें आगे भी इस प्रकार की अच्छे गीत विधियों में भाग लेने का जज्बा बना रहे,,साथ ही सभी प्रतिभागियों का निःशुल्क डांडिया में भाग ले सकते हैं।
समिति की ओर से सुरक्षा हेतु विशेष प्रबंध किया गया है महिला बाउंसर की ठीम तैनात किया गया हैं,,बहुत ही आकर्षक सजावट के साथ साथ कोरबा में पहला उच्च स्तरीय साउंड सिस्टम के साथ साथ मैजिक लाइट की विशेष व्यवस्था किया गया है।
रंग बिरंगी लाइटिंग और उच्च स्तरीय साउंड सिस्टम के साथ गुजरात गरभा डांडिया के तर्ज पर यह आयोजन किया जा रहा है। समिति के वरिष्ठ सदस्य व वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान व अध्यक्ष गनेशवर दुबे व सचिव उत्तम गोयल ने बताया कि यहां आने वाले सभी प्रतिभागियों को अच्छी व्यवस्था के साथ सुरक्षित माहौल देना हमारी समिति की प्राथमिकता है। यह डांडिया उत्सव पं रविशंकर शुक्ल नगर में दुसरा वर्ष हो रहा है हमारा प्रयास है की प्रथम वर्ष से और अच्छा डांडिया उत्सव का आयोजन आयोजित हो सके पुरे शहर का भरपूर सहयोग हमें मिला है ख़ास कर पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड के सभी सम्मानित लोगों ने समिति को अपना भरपूर सहयोग प्रदान करते हुए हमारे हौसले को बढ़ाया है समिति के सभी सदस्यों ने दिन रात कड़ी मेहनत कर इस आयोजन को और भव्यता प्रदान की है ,, ख़ास कर राखिल रवि, विकास, अंचल अग्रवाल, अरसद भाई, गोरू अग्रवाल, टींकू, संतोष, अधिवक्ता महेश शुक्ला जी, हमारे वरिष्ठ मिश्रा अंकल, अधिवक्ता अरूणा श्रीवास्तव, विक्की, उज्वल विश्वास, निलेश शर्मा, एवं सभी सम्मानित सदस्यों का भरपूर साथ व सहयोग मिला है,,तो आप भी हो जाएं तैयार डांडिया में भाग लेने को आप भी हो सकते हैं इस डांडिया उत्सव समिति के प्रथम विजेता और एक चमचमाती इलेक्ट्रिक स्कूटी के मालिक तो देर ना करें जल्द अपनी जगह सुरक्षित कराए ….