छत्तीसगढ़

SI भर्ती में बड़ी राहत: हाईकोर्ट ने रिजल्‍ट जारी करने को लेकर दिया यह निर्देश….

बिलासपुर – छत्‍तीसगढ़ पुलिस में उप निरीक्षक संवर्ग में भर्ती के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे अभ्‍यर्थियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अभ्‍यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल ने चुनाव आयोग से रिजल्‍ट जारी करने के संबंध में अनुमति लेने की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया है। मामले की अगले सप्‍ताह फिर सुनवाई होगी।

बता दें कि भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन आचार संहिता की वजह से रिजल्‍ट जारी नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर सौ से अधिक अभ्‍यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर एक दिन पहले (19 अक्‍टूबर) सुनवाई हुई।

याचिकाकर्ताओं की तरफ से पैरवी करते हुए अधिवक्‍ता धीरज वानखेड़े ने कोर्ट को बताया कि राज्‍य बनने के बाद यह पुलिस में सबसे बड़ी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसमें करीब डेढ़ लाख युवाओं ने आवेदन किया था। उन्‍होंने बताया कि भर्ती की यह प्रक्रिया 2018 से चल रही है। इसके साथ हजारों बच्‍चों का भविष्‍य जुड़ा हुआ है, लेकिन अब आचार संहिता की वजह से रिजल्‍ट जारी नहीं किया जा रहा है।

सरकारी वकील ने कहा कि राज्‍य में आचार संहिता प्रभावि है। इसलिए आयोग की अनुमति के बिना रिजल्‍ट जारी नहीं किया जा सकता। इस पर न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल ने याचिकाकर्ताओं के हित में आदेश दिया कि रिजल्‍ट जारी करने के संबंध में आयोग से अनुमति लेने के संबंध में प्रक्रिया करने का आदेश दिया है।उल्‍लेखनीय है कि 2018 से यह भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतिम चरण में साक्षात्कार 17/08/23 से 08/09/23 तक संपन्न हुआ।

अभ्‍यर्थी रिजल्‍ट के इंतजार में थे, लेकिन आचार संहिता के कारण मामला फिर अटक गया। बतात चले कि सब इंस्पेक्टर , सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों में भर्ती के लिए अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था,जिसे 2021 में वृद्धि कर 975 पद किया गया। भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया निम्न चरणों मे संपन्न हुई :-

(1) शारीरिक नापजोक – जुन – जुलाई 2022

(2) प्रारम्भिक परीक्षा – 29 जनवरी 2023

(3) मुख्य परीक्षा – 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक

(4) शारीरिक दक्षता परीक्षा – 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक

(5) साक्षात्कार परीक्षा – 17 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक ..

चुंकि भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण पूर्ण हो चुका है । और बहुत लम्बे समय से अभ्यर्थी इसकी तैयारी करते हुए सभी चरणो को उत्तीर्ण किये हैं । सभी अभ्यर्थी ( 1378 परिवार / 15000 सदस्य) गरीब , किसान घर से आतें हैं और 5 वर्ष से तैयारी किये हैं । SI भर्ती मे अभ्यर्थियों का पुरा जीवन दांव पर लगा है । अतः अभ्यर्थी चाहते हैं कि जल्द से जल्द मेरिट लिस्ट जारी हो ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button