Uncategorizedछत्तीसगढ़

अवैध नशे के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नशीले दवा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा – पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र में अवैध नशीली दवाई के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का से मार्गदर्शन प्राप्त करने पर साइबर सेल प्रभारी कोरबा निरीक्षक सनत सोनवानी एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी नवीन पटेल के नेतृत्व में मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि पंप हाउस अटल आवास मोहल्ले में दो संदिग्ध लड़के भारी मात्रा में अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा को घुम घुमकर बिक्री कर रहा था कि सूचना पर टीम के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर पंप हाउस अटल आवास कोरबा में आरोपी गण दीपक साहू पिता रंजीत साहू उम्र 27 साल निवासी पंप हाउस अटल आवास क्रमांक 20 चौकी

 

सीएसईबी जिला कोरबा एवं फेकू लाल चौहान पिता स्वर्गीय संतराम चौहान उम्र 41 वर्ष निवासी चाकाबूड़ा थाना बाकी मोंगरा जिला कोरबा के कब्जे से अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा pyeevon spas plus, spasmo proxyvon plus, nitrosun, nitravet, Rlam, alipra, trakem नामक कैप्सूल 1894 नग तथा टेबलेट 3445 नग एवं 13 नग onerex सिरप कीमती करीब 38302/- को जप्त कर धारा 21 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, उप निरीक्षक नवीन पटेल चौकी प्रभारी सीएसईबी, सउनि छेदीलाल जाटवार, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर,आरक्षक देवनारायण कुर्रे, इंद्रपाल सिंह, रितेश शर्मा, सुशील यादव, आलोक टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button