कोरबा – निर्वाचन आयोग ने इस मर्तबा इलेक्शन प्रोग्राम में एक चीज को सख्ती से लागू किया है उसमे है प्रत्याशियों पर दर्ज अपराधिक मामलों को सार्वजनिक किया जाना। ऐसे में हम आपको आज कोरबा विधानसभा में चुनावी किस्मत आजमा रहे भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टियों के प्रत्याशियों पर दर्ज अपराध की जानकारी साझा कर रहे है।
बात करें कोरबा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल की तो उन पर कुल 12 अपराधिक मामले दर्ज है। ये जानकारी खुद उनके द्वारा साल 2018 में दाखिल अपने नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में दी गई है। जयसिंह अग्रवाल पर मारपीट के धाराओं के साथ षडयंत्र रचने का एक अपराध दर्ज है। वहीं शासन के नियमों के उलंघन के धारा 188 के तहत 3 मामले व धोखाधड़ी, कूटरचना व षडयंत्र के 6 मामले दर्ज है इसमें धारा 409, 420, 467, 468, 471, 477A व 120B के तहत दर्ज किया गया है। वहीं R.P. एक्ट 1981 की धारा 127 के तहत भी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया है। हालाकि राजस्व मंत्री ने जानकारी दी है कि इनमे से एक मामले में कोर्ट ने उनको राहत भी दी है। वहीं बीते 5 साल में संभवत उनको और मामलों में राहत मिली हो या अपराध और बढ़े हो इसकी जानकारी उनके ने शपथ के साथ उपलब्ध हो सकेगी।
वहीं सौम्य से नजर आने वाले भाजपा के लखनलाल देवांगन भी अपराधिक मामलों में अछूते नहीं है। उन पर भी साल 2003 में घर में घुसकर अनुसूचित जनजाति/जनजाति परिवार के साथ मारपीट का अपराध दर्ज है साल 2018 के शपथ के मुताबिक उपरोक्त मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में पेंडिंग है। लखनलाल पर धारा 294,323,452,502(2),34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।