छत्तीसगढ़
CG NEWS : चुनाव आयोग ने 24 अधिकारियों, कर्मचारियों को हटाया
रायपुर – छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 अधिकारियों, कर्मचारियों को हटा दिया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अफसरों का कहना है, इन अधिकारियों, कर्मचारियों को विभिन्न शिकायतों के आधार पर हटाया गया है।
चुनाव आयोग ने मूल पद से हटाकर इन्हें जिला मुख्यालयों में अटैच किया है। अब ये निर्वाचन संबंधी काम नहीं कर सकेंगे। इस लेवल के अधिकारियों, कर्मचारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी स्तर पर हटाया जा सकता है।
निर्वाचन कार्य से हटाए गए अधिकारियों में ज्वाइंट डायरेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर, डीएफओ, प्राचार्य, व्याख्याता से लेकर कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हैं।