CG NEWS : जिला निर्माण के बाद पहली बार होगा चुनाव, शांतिपूर्ण मतदान के लिए अफसरों को दिए निर्देश
खैरागढ़ – जिला निर्माण के बाद पहले विधानसभा चुनाव के लिए शहर के पिपरिया स्थित वेयर हाऊस को तैयार कर लिया गया। चुनाव के लिए इस बार इसी वेयर हाऊस से मतदान दलाें की रवानगी होगी। मतदान के बाद दलों की वापसी और खैरागढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना भी यही होगी। वेयर हाऊस को मतदान दलों की रवानगी और मतगणना के लिए तैयार करने का कार्य माह भर से जारी था। मतगणना के पूर्व मतदान दलों की रवानगी के लिए यहां निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर आवश्यक व्यवस्था बनाई गई है।
जिले में डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 97 मतदान दलों को यही से मतदान सामग्री के साथ रवाना किया जाएगा। मतदान के बाद उक्त दलों की वापसी भी यही होगी। दूसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था के साथ डोंगरगढ़ विधानसभा की मतपेटियों को राजनांदगांव शिफ्ट किया जाएगा। 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के दौरान डोगरगढ़ विधानसभा के 97 बूथाें की मतगणना राजनांदगांव मे एक साथ होगी। खैरागढ़ विधानसभा की मतगणना स्थानीय स्तर पर वेयर हाऊस में होगी। जिला निर्माण के बाद यह पहला अवसर होगा।
1904 कर्मियों की लगेगी ड्यूटी
विधानसभा चुनाव में इस बार 1904 मतदान कर्मी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। खैरागढ़ विधानसभा के 283 मतदान केन्द्रों में 1132 मतदान अधिकारी कर्मचारी मतदान प्रक्रिया पूरी कराएंगे। जबकि डोंगरगढ़ विधानसभा में आने वाले 97 मतदान केंद्रों में 388 मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा चार सौ सुरक्षा कर्मियों को भी मतदान दलों के साथ तैनात किया जाएगा।