छत्तीसगढ़
CM भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा, किसानों का कर्ज होगा माफ – देखिए वीडियो…
सक्ति – सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की हैं। कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफी करने का ऐलान किया हैं। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने आज सक्ती विधानसभा में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने फिर_से_कांग्रेस_सरकार के नारे लगाए ।
उन्होंने आमसभा में यह बड़ी घोषणा की है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ तीनों विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद थे.
कहा था और किया भी
कहा है और करेंगे भी— girish dewangan (@girish_dewangan) October 23, 2023