CG Election 2023 : चुनावी माहौल बनाने एक बार फिर छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, दुर्ग में जनसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनैतिक पार्टियां जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। नामांकन के दौर में नेता शक्ति प्रदर्शन कर फार्म जमा कर रहे हैं। चुनाव को लेकर लगातार दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। जिसे लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माहौल बनाने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी का चार महीनों में यह पांचवा दौरा हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी प्रचार छत्तीसगढ़ में अभियान की शुरूआत 30 अक्टूबर को सीएम बघेल के गृह जिले दुर्ग से करेंगे। सभा में दुर्ग जिले के प्रत्याशी अपने पर्चे दाखिल करेंगे।
जिसमें विजय बघेल, जितेंद्र यादव, ललित चंद्राकर शामिल हैं। वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले 27 अक्टूबर को सांसद रविशंकर प्रसाद दुर्ग जिले में सभा को संबोधित करेंगे।