दशहरे के दिन एक ही परिवार के पांच की मौत, हादसे से पहले ली सेल्फी, तालाब में गिरी कार, दो बच्चे और माता-पिता सहित पांच की गई जान
देवघर- दशहरे की सुबह एक कार तालाब में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार से थे और अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए तालाब में जा गिरी। इस हादसे में मासूम सहित परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी की बेटी दुर्गा उत्सव पर अपने मायके आये थे। आज सुबह चार से साढ़े चार के बीच मनोज का दामाद, बेटी लवली, भाई और बच्चे के साथ अपने घर ससुराल लौट रहे थे। इस दौरान गिरिडीह जिला शाखो बांसडीह गांव से कुछ दूरी सिकटिया अजय बाराज तालाब में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसा इतना भयावह था कि बेलोरो सवार महिला-मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी बांसडीह गांव के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि हादसे से पहले ही सभी ने बाराज के पास रुककर सेल्फी ली थी। उसके बाद सभी बेलोरो से घर निकले थे। मृतकों में 32 वर्षीय मुकेश राय, पत्नी 28 वर्षीय लवली कुमारी, तीन वर्षीय बेटी,एक वर्षीय बेटा और लवली का भाई रौशन चौधरी 25 वर्ष था।
इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।