BREAKING : कांग्रेस में बगावत: टिकट कटने से नाराज दो विधायक उतरे मैदान में, एक और ने ठोंकी ताल…
रायपुर – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपने 71 में से 22 सीटिंग एमएलए का टिकट काट दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने 2018 में चुनाव हारे ज्यादातर प्रत्याशियों को भी टिकट नहीं दिया है। कांग्रेस के इस बोल्ड फैसले का साइड इफैक्ट बगावत के रुप में नजर आ रहा है। कांग्रेस के दो विधायक चुनावी रण से उतार गए हैं। वहीं, 2018 के चुनाव हारे एक प्रत्याशी ने भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस टिकट की बागवत को धामने का हर संभव प्रयास कर रही है। पार्टी की इसी कोशिश का असर है कि अभी तक ज्यादा बागवत नजर नहीं आ रही है। हालांकि अंतागढ़ से विधायक रहे अनुप नाग निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। नाग को मनाने की पार्टी की तरफ से हर संभव कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने नाम वापस नहीं लिया।
इधर, सराइपाली से टिकट काटे जाने से नाराज विधायक किस्मतलाल नंद भी चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। नंद को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने टिकट भी दे दिया है। कांग्रेस से खफा नंद ने आज ही जनता कांग्रेस का दामन थमा, इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें सराईपाली से प्रत्याशी घोषित कर दिया।
पार्टी में बगावत की तीसरी बड़ी खबर धमतरी से आ रही है। वहां 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा टिकट नहीं मिलने से बेहद नाराज हैं। होरा ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। होरा कल अपने समर्थकों के साथ चुनाव अभियान में जुटेगे।
बता दें कि 2018 में होरा 500 से भी कम वोट के अंतर से भाजपा की रजना साहू से हार गए थे। बता दें कि धमतरी सीट कांग्रेस की उन 7 सीटों में शामिल थी, जिसके लिए पार्टी प्रत्याशी की घोषणा बहुत देर से की गई। कांग्रेस ने धमतरी से ओमकार साहू को टिकट दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस में अभी कई सीटों पर बगावत की आग सुलग रही है।