ये क्या राजस्व मंत्री का खास सिपहसालार अंदर खाने से भाजपा के पक्ष में कर रहा काम ! युवा नेता के साथ 300 कार्यकर्ता करेंगे आज भाजपा प्रवेश…
कोरबा – चुनाव के करीब आते ही पार्टी छोड़ने और पार्टी में शामिल होने की पुरानी परंपरा है लेकिन जब अपने ही विभीषण बन प्रतिद्वंद्वी के सामने राजफाश करने पर उतारू हो जाए तो उसको आप क्या कहेंगे।
बात कोरबा की हो रही है यहां आप के यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अमर चौहान ने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में पार्टी छोड़ने की वजह निजी बताई गई है। लेकिन पार्टी छोड़ते ही अमर के भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है, पुष्ट जानकारी के मुताबिक अमर अपने 300 युवा साथियों के साथ आज किसी भी वक्त भाजपा में शामिल हो सकते है।
इस किरदार की पटकथा लिखने में जिस शख्स का अहम किरदार है वो पिछले चुनाव तक राजस्व मंत्री का बिल्कुल खास हुआ करता था रिश्तेदार के अलावा वो तनमन से मंत्री से जुड़ा हुआ था निहारिका क्षेत्र में कांग्रेस इस व्यवसाय के साथ रहते कभी पिछड़ी नहीं क्योंकि मैनेजमेंट में तगड़ा ये व्यवसाई जीजान से चुनाव में जुटता था।
अगर ऐसे में वो भाजपा की अंदर ही अंदर मदद कर रहा है तो ये तो यकीनन कहा जा सकता है की भीतरघात का एक बड़ा असर देखने को मिलेगा क्योंकि इस व्यवसाई के सीने में कइयों राज़ दफन होंगे जो भाजपा को मदद कर सकते है।