Uncategorizedछत्तीसगढ़
पार्षद अब्दुल रहमान के हाथों न्यू रायल मोबाइल का उदघाटन मिलेगी वार्ड के लोगों को सुविधा….
न्यू रॉयल मोबाइल रिपेरिंग एंड एसेसरीस का उदघाटन किया पार्षद अब्दुल रहमान ने कपिलेश्वर मंदिर के सामने काम्प्लेक्स में रॉयल मोबाइल रिपेरिंग और एसेसरीस दुकान का शुभारंभ वार्ड पार्षद श्री अब्दुल रहमान के द्वारा फ़ीता काट कर किया दुकान के संचालक फिरोज व यासीन ने बतलाया की रविशंकर के अलावा उनका प्रतिष्ठान रॉयल मोबाइल के नाम से महानदी काम्प्लेक्स निहारिका में भी स्थित ही रविशंकर में लोगो की आवश्यकता को देखते हुए यांहा भी रॉयल मोबाइल रिपरिंग व एसेसरिस की दुकान का शुभारंभ किया गया है