KORBA : 5 दिन से लापता, झाड़ियों के बीच मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
कोरबा – शहर के चिमनी भट्ठा मोहल्ले में उगी झाड़ियों के बीच एक युवक की मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के गले और झाड़ियों में गमछा बंधा था। सूचना पर पहुंची मानिकपुर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास पुलिस कर रही है।
रविवार को मोहल्ले के बच्चे खंडहरनुमा मकान के पास झाड़ियों के बीच एक युवक का शव देखा। इसकी जानकारी मोहल्लेवासियों को दी गई। बाद में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू भी मौके पर पहुंचे और शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शिनाख्त करने का प्रयास किया, पर उपस्थित लोग शिनाख्त नहीं कर सके।
पुलिस ने बताया कि, युवक के गले में गमछे का एक छोर बंधा था, जबकि दूसरा छोर अहाते के उस पार झाड़ियों में बंधा था। लाश करवट के साथ पड़ी थी। चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है।