अभी थमा नहीं है दरबार में डांडिया उत्सव का गरीब कन्याओं के तिरस्कार का मामला, कांग्रेस के समर्थन में पहुंच रहे लोगों को सुननी पड़ रही खरी-खोटी ……
कोरबा – विधानसभा में चुनावी माहौल काफी गर्म हो चला है और ऐसे में मतदाता व क्षेत्रवासी अपने मन की दबी हुई कसक को निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ पा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल के समर्थकों को उस पीड़ा भरे क्षेत्र में पहुंचने पर खरी-खोटी सुनाकर उलटे पांव लौटाया भी जाने लगा है।
ताजातरीन घटनाक्रम डीडीएम रोड में विशालकाय सरकारी जमीन पर दरबार के निजी निर्माण में होने वाले नवरात्रि गरबा आयोजन को लेकर सामने आ रहा है। तुलसीनगर वार्ड में पहुंच रहे समर्थकों को नवरात्रि के अवसर पर पहले दिन दुर्गा स्वरूपा किन्तु गरीब कन्याओं को मिले तिरस्कार से उपजे रोष का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल राजस्व मंत्री द्वारा निर्मित व अपने साले जयप्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष राम दरबार समिति के द्वारा दरबार में पहली बार नवरात्रि का आयोजन किया गया जिसमें गरबा नृत्य करने वालों के लिए पास बांटे गए।
गरबा नृत्य के लिए तुलसीनगर व श्रमिक बस्तियों के रहवासी वार्ड के मध्यम और गरीब तबके की युवतियों एवं कन्याओं में भी उत्साह रहा और वे खुशी-खुशी जब डांडिया-गरबा के लिए पंडाल पहुंचे तो उन्हें तिरस्कार का सामना करना पड़ गया।
राजस्व मंत्री के दरबार में कन्याओं का तिरस्कार जब उनकी बदनामी की वजह बनने लगा तो दूसरे दिन गलती के लिए क्षमा याचना कर सफाई देते हुए बकायदा वीडियो जारी किया गया। फिर उसी मैदान में एक और गरबा पंडाल तैयार कराया गया।
इसमें भी भेदभाव ऐसा झलका कि एक पंडाल में रौशनी चकाचक तो गरीबों का पंडाल कमजोर रोशनी वाला नजर आया।
मां की भक्ति में मध्यम और गरीब बच्चों ने इस भेदभाव को नहीं समझा लेकिन बस्तीवासियों को इसका मलाल आज भी है। राजस्व मंत्री और उनके लोग चाहे जितनी भी सफाई दें, मन में दबी हुई कसक तो मौके पर निकलेगी ही। अब चुनाव सिर पर है तो वोट के लिए झुक कर जनता के दरबार में जाना ही होगा लेकिन जनता भी अपना गुबार निकाल कर ही मान रही है।