नगर निगम ने नियमितीकरण और भवन निर्माण अनुमति को बनाया अवैध वसूली का बड़ा खेल निगम कोरबा में जब से कांग्रेस के महापौर बैठे तब से आम जनता त्रस्त
कोरबा – आम नागरिक भवन अनुमति और नियमितीकरण के चक्कर काटने के लिए मजबूर हो गये व्यापारी हो या आम आदमी पूरे ज़रूरी दस्तावेज और पैसा पटाने के बाद भी जब तक मोटी रक़म सेवा शुल्क नहीं दिये आम जनता परेशान होते रही नियमित करण मे पार्किंग के नाम पर व्यापारियों से लाखों का अवैध वसूली कभी नियमितीकरण एन ओ सी के नाम से वसूली चलती रही आज भी आम नागरिक अनुमति और नियमतिकरण के लिए एक एक साल से चक्कर काट रहे है
वही दूसरी ओर कोई ग़रीब आदमी एक छोटा सा झोपड़ी बनाना शुरू करता अतिक्रमण प्रभारी तोड़ने पहुँच जाते है
एक ठेला लगाने का एक गरीब जरूरतमंद से एक से दो लाख लिया जाता है
मक़सद केवल उगाही
ये सब कांग्रेसी महापौर और शहर के कांग्रेसी मंत्री के इसारो पर होता रहा है
नगर निगम के अधिकारियों को दोनों महानुभावों की खुली छूट मिलीं हुईं हैं
आम जनता को जितना चूस सकते थे चूसे और गोल गोल निगम के चक्कर काटने के लिए मजबूर करते रहे,
आज से पहले भी नगर निगम में सब काम होता रहा जैसे भवन निर्माण का अनुमति नियमितीकरण प्रापर्टी टैक्स ऐसे अनेकों काम पर आज से 10 पहले आम जनता को इतना परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा जैसा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, उटपटांग टैक्स की वसुली से लेकर हर काम में लुट व्यापारी वर्ग तो बेचारे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, इनके साथ तो नियमित करण व टैक्स वसूली के नाम पर सीधा सीधा लुटा गया है जनता खुद देख रही है उनके मेहनत की कमाई से दिया गया टैक्स का पैसों का कैसे दुरपयोग किया गया