Train Alert: दिवाली से छठ पूजा तक आने-जाने वाली ट्रेनें पैक, हर दिन बढ़ रही वेटिंग
रायपुर – रेलवे का यात्री सीजन पीक पर है। इसलिए ई-टिकट के साथ ही रेलवे काउंटरों में पिछले पंद्रह दिनों से रिजर्वेशन कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हालात ये है कि लंबी दूरी की ट्रेनों के जनरल कोचों में जहां भूसे की तरह यात्री सफर करने को मजबूर हैं। वहीं हर दिन वेटिंग सूची बढ़ती जा रही है। क्योंकि छठ पूजा के बाद तक रायपुर जंक्शन से होकर आने-जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह से पैक चल रही हैं। ऐसे में अब बगैर अतिरिक्त कोच यात्रियों के टिक्ट कंफर्म होना मुश्किल हो गया। मंगलवार को मुंबई से चलकर हावड़ा जाने वाली मुंबई मेल शाम 4 बजे पहुंचती थी, इस ट्रेन में पैर रखने तक जगह नहीं। बल्कि यात्री एक दूसरे पर सटकर सफर करते हुए दिखे।
यात्रियों को ऐसी मुसीबतों का सामना इसलिए करना पड़ता है, क्योंकि कोचों की संख्या ही रेलवे नहीं बढ़ा पा रहा है। जितनी ट्रेनें चल रही हैं, उनमें यदि दो से तीन कोच संख्या बढ़ा दी जाए तो हजारों यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस समय ट्रेनों से लेकर रेलवे के काउंटरों और प्लेटफार्म यात्रियों से भरे हुए नजर आते हैं।
इसकी बड़ी वजह ट्रेनों की लेटलतीफी और सामने त्योहार होने से खासतौर पर कोलकाता, पुणे, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद जैसे शहरों में रहने वाले उत्तर भारतीय त्योहार मनाने के लिए निकल पड़े हैं। इसीलिए इस समय ऐसी कोई ट्रेन नहीं, जिनमें वेटिंग सूची 100 के करीब न चल रही हो। तीनों श्रेणियों के कोच फुल हो चुके हैं।
सिकंदराबाद से दरभंगा के बीच चलने वाली इस ट्रेन में दोनों तरफ से कंफर्म टिकट मिलना महीनेभर से बंद है। क्योंकि अभी जाने फिर छठ पूजा के बाद बड़ी संख्या में यात्री वापस लौटते हैं। इसलिए त्योहार को देखते हुए दो से तीन महीना पहले से लोग रिजर्वेशन करा लेते हैं। कई यात्रियों की वेटिंग लगातार बनी रहने पर यात्रा ही स्थगित ही कर देते हैं।
बुधवार को करवा चौथ का व्रत पूजा के बाद धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज का त्योहार आने वाला है। परंतु इसी सप्ताह से रेलवे वाराणसी स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण काम शुरू करने जा रहा है। इस वजह से दुर्ग से चलने वाली नौतनवा एक्सप्रेस मार्ग बदलकर चलेगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 2 सितम्बर से 29 अक्टूबर तक कराना तय था, परंतु पूरा नहीं होने पर विस्तार कर 5 नवम्बर तक किया गया है। इसलिए 1 एवं 03 नवम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-सुल्तानपुर-अयोध्या कैंट-अयोध्या-नौतनवा होकर और नौतनवा तरफ से 3 व 5 नवंबर को अयोध्या-अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-प्रयागराज जंक्शन होकर दुर्ग आएगी।
झारखंड और पुणे के बीच बड़ी संख्या में यात्री आना-जाना करते हैं। इसे देखते हुए हटिया-पुणे-हटिया के मध्य 5 फेरों के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है। यह गाड़ी हटिया से पुणे के लिए प्रत्येक बुधवार 1, 8, 15, 22 एवं 29 नवम्बर को 02846 नंबर के साथ चलेगी। इसी प्रकार पुणे से हटिया के लिए प्रत्येक शुक्रवार 3, 10, 17 एवं 24 नवम्बर तथा 01 दिसम्बर को 02845 नंबर के साथ चलेगी। इस गाड़ी में 1 लगेज वाहन, 1 एसएलआर, 2 पावरकार, 2 स्लीपर एवं 14 एसी थ्री टीयर सहित कुल 20 कोच है।