राजस्व मंत्री सड़क पर खीझ और दुर्भावना निकाल रहे हैं,रविशंकर नगर की जनता व शहर की आम जनता जनार्दन अपने पर उतर आई तो….
कोरबा. कोरबा के विधायक छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व मंत्री तो बन गए लेकिन अपनी छोटी मानसिकता से उबर नहीं पा रहे.कोरबा के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ के विकास की बात करने का ढिंढोरा पीट कर अपने आपको विकास पुरुष की संज्ञा दिलवाने वाले जयसिंह अग्रवाल का कारनामा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में देखने को सहज मिल जाता है।
इस वार्ड की मुख्य सड़क अपनी बदहाली पर न सिर्फ आंसू बहा रही हैं बल्कि वार्ड की जनता इन सड़कों से गुजरते वक्त उनको कोसती नजर आती है।
राजनीतिक दुर्भावना का शिकार हुई इस वार्ड की सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार से सांठगांठ करके राजस्व मंत्री और उनके शागिर्द महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा जनता के सुविधाओं की पूर्ण अनदेखी की गई है। इस चुनाव में इस अनदेखी का खामियाजा उनको भुगतना तो पड़ेगा ही।
दरअसल नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक-23 पं. रविशंकर शुक्ल नगर के मुख्य मार्ग का डामरीकरण का कार्य तत्काल आरंभ किये जाने की मांग आयुक्त से वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान(अधिवक्ता) ने की है।
मुख्य बात,,नगर निगम कोरबा में निगम आयुक्त भी कोई आम नहीं ख़ास है वे भी (आई ए एस) है जिनके भी
👇
निगम के अधिकारियों द्वारा गलत जानकारी दे कर गुमराह किया जा रहा है,,
श्रेय लेने की राजनीति 👇
पं. रविशंकर शुक्ल नगर के मुख्य मार्ग के डामरीकरण के कार्य हेतु विधिवत् राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत के द्वारा भूमि पूजन कर जून माह में कार्य आरंभ कराया गया और पूरी सड़कों को उखाड़ दिया गया है।
तब से आज पर्यन्त तक वार्डवासी उखड़े हुए धूलयुक्त, गड्ढायुक्त सडकों को झेल रहे हैं तथा पीड़ित हैं।
उक्त कार्य को राजनीतिक द्वेष के कारण राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व महापौर के द्वारा जानबूझकर कार्य कराने में विलंब किया गया है, जिससे वार्ड के लोग परेशान हो सकें। ठेकेदार भी महापौर व राजस्व मंत्री के इशारे पर उक्त कार्य को पूर्ण नहीं कराना चाहते हैं। क्योंकि उनके ही आशिर्वाद से शहर व निगम का लगभग सभी सड़कों का काम वे कर रहे हैं,, श्रध्दा नाम का फर्म है जनता मालिक का नाम जान सकते हैं?
आयुक्त से वार्ड पार्षद के द्वारा ठेकेदार पर व महापौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए निवेदन किया गया है कि ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करते हुए ब्लैक लिस्ट कर ,किसी अन्य संस्था से तत्काल मुख्य मार्ग का डामरीकरण कराया जाय तथा राजनैतिक द्वेष से बाहर आकर इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाए 6 माह पूर्व इस काम का टेंडर जारी निगम ने किया था सिर्फ कांग्रेस शहर सरकार व शहर विधायक के द्वेष पूर्ण रवैये के कारण यह सड़क का काम जानबूझकर रोका गया है
जनता जनार्दन सब देख रही है गंदी राजनीति से बाहर आए नहीं तो छत्तीसगढ़ से ही नहीं कोरबा शहर से ही जनता जनार्दन इस शहर सरकार व शहर की निगम सरकार को बाहर निकाल देंगी मुगिलतो में मत रहे जनता सब देख व समझ रही है एक वार्ड के पार्षद को बदनाम करने के लिए जो शहर विधायक के इसारो पर शहर की निगम महापौर व महापौर के व उनके आका के दबाव में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जो खेल खेला जा रहा है इस वार्ड की 5000 जनता व इस रोड़ से गुज़रने वाले परेशान शहर की 15000 आम जन सब हिसाब बराबर कर देगी जनता सब समझती है सब दिखता है इन्हें शहर सरकार नादान समझने की भूल ना करें।