प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 को डोंगरगढ़ में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर जाएंगे। यहां प्रधानमंत्री मंदिर में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वे जैन तीर्थ चंद्रगिरी में करीब एक घंटे तक रुकेंगे। यहां प्रधानमंत्री मोदी जैन आचार्य विद्यासागर महाराज से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी डोंगरगढ़ में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया था। बतादें कि प्रधानमंत्री चार दिनों में चौथी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होना है।
प्रचार थमने के पहले योगी करेंगे रोड शो मुख्यमंत्री बघेल की भी होंगी चार सभाएं
इधर, पखवाड़ेभर से चल रहा चुनावी शोर रविवार की शाम थम जाएगा। कोई भी प्रत्याशी या पार्टी शाम पांच बजे के बाद प्रचार नहीं कर सकेगा। उसके बाद बैठक व जनसंपर्क जरूर किया जा सकता है, लेकिन वाहनों व अस्थायी चुनाव कार्यों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इसका उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा। इसके पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मतदाताओं के बीच होंगे। योगी का शहर में रोड शो होगा। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सभा के माध्यम से मतदाताओं को साधेंगे।
योगी रोड शो के अलावा आमसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके साथ क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डा. रमन सिंह भी रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार योगी का रोड शो दोपहर दो बजे गुरुद्वारा चौक से प्रारंभ होगा, जो मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, आजाद चौक, हलवाई लाइन, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, गंज लाइन होते हुए गंज चौक पहुंचेगा। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रविवार को शहर व गांव में चार सभा है। दो सभा शहर के मोहारा व मोतीपुर में होगी। वहीं दो सभा ग्राम सुकुलदैहान व टेड़ेसरा में होगी।