छत्तीसगढ़
भाजपा ने दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित किया
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने सोमवार को मीडिया के सामने भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का निष्कासन की बात कही है।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर काम करने वाले कार्यकर्ता दीपक सिंघानियां और सियाराम कहार को बिलाईगढ़ विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशि के विरुद्ध प्रचार-प्रसार कर पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में 6-6 साल के लिए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया हैं।
हालाँकि दोनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे के बाद पार्टी से निष्कासित करने की फैसले को समझ से परे बताया और कहा कि जब वो पार्टी छोड़ चुके हैं तो उसमें निष्कासन कैसा।