कोरबा – राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को आज अपने ही विधानसभा क्षेत्र विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही लोगो को मालूम पड़ा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोहडिया वार्ड में जनसभा करने आने वाले है तुरंत ही लोगो ने सड़क की घेराबंदी कर कांग्रेसियों के सामने ही जयसिंह वापस जाओ के नारे लगाने लगे। आनन फानन में कांग्रेसियों ने किराए के लोगो को मौके पर बुलाना शुरू किया। इसके बाद पुलिस को भी ख़बर दी गई तब प्रवासी जनता के बीच कोहड़िया में जयसिंह अग्रवाल को बुलाया गया यहां पूरे आधे घंटे जयसिंह अग्रवाल के चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता था। 15 साल में ये पहली बार हुआ है जब कोरबा में जयसिंह वापस जाओ के नारे लगे हो। बीच सभा में भी एक युवक ने राजस्व मंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए जिसको लेकर एसईसीएल और कोरबा से पहुंचे कांग्रेसियों ने बवाल भी काटा लेकिन मंत्री के विरोध के बाद ये तय है कि अंडर करेंट जारी है और जो कि 17 नवंबर के मतदान को किसी बड़े विस्फोट में बदल सकता है।
Related Articles
Check Also
Close