छत्तीसगढ़
CG के कई जिलों में ईडी का छापा, भिलाई और बालोद में कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही जांच
रायपुर I छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। सोमवार सुबह ईडी के अधिकारियों ने बालोद जिले के दल्लीराजहरा में माइनिंग कारोबारी के कार्यालय में दबिश दी है।
अधिकारी सुबह चार बजे से माइनिंग कारोबारी सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा के कार्यालय में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
वहीं राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही भिलाई में कार्रवाई जारी है।