CG BREAKING :16 करोड़ का फर्जी एफडीआर देने वाली कंपनी पर केस दर्ज
बिलासपुर। पेंड्रारोड रेलवे लाइन पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम कर रही ठेका कंपनी का 16 करोड़ रुपए का फर्जी पाया गया है। सकरी पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। इरकॉन इंटरनेशनल ने पेंड्रा रोड रेलवे लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम लिया है। उसने इसमें से 40 किलोमीटर का काम हैदराबाद की कंपनी आरएमएन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिया है।
उसे मिले काम की लागत करीब दो अरब 22 करोड़ है। ठेका देते समय सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में इरकॉन ने इस कंपनी से 16 करोड़ 69 लाख रुपए का एफडीआर लिया था। इरकॉन कंपनी ने जांच के दौरान पाया कि आरएमएन इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से जमा किया गया एफडीआर फर्जी है।
इरकॉन के वित्त महाप्रबंधक प्रशांत चट्टोपाध्याय की शिकायत पर सकरी पुलिस ने आरएमएन इंफ्रास्ट्रक्चर के सीईओ एस भरत कुमार और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।