छत्तीसगढ़
CG NEWS: विधानसभा वार स्ट्रांग रूम में सील हुई ईवीएम
महासमुंद । जिले में शुक्रवार को मतदान सम्पन्न हो गया। शाम से ही मतदान दलों की वापसी शुरू हो गयी थी। देर रात तक मतदान सामग्री जमा करने की कार्रवाई की गई।
मशीनों को विधानसभा वार स्ट्रांग रूम में सील करने से पहले सामान्य प्रेक्षक विवेक एल भीमनवार, जफर मलिक, पुलिस प्रेक्षक कृष्ण कुमार ने कलेक्टर प्रभात मलिक, सभी आरओ और राजनीतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया।
साथ ही बैठक लेकर पूरे मतदान प्रक्रिया की समीक्षा की गई। बैठक में विधानसभा वार समीक्षा और राजनीतिक दलों की सहमति के पश्चात उनके समक्ष ही स्ट्रांग रूम सीलिंग की कार्रवाई की गई। स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा रहेगी।