छत्तीसगढ़
CG NEWS: कई दुकानों में चोरी, CCTV फुटेज आया सामने
महासमुंद । बसना शहर में 16 से 17 दुकानों में एक साथ चोरों ने सेंधमारी की है। अज्ञात चोर बीती रात किसी दुकानों के ताला तोड़ा तो किसी के सटर तोड़कर चोरी की। बसना शहर के जनपद पंचायत से लेकर बिजली आफीस तक के दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया है। वहीं दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है। घटना में लाखों रूपये नगदी और ,सामानों की चोरी होने की आशंका जताई जा रही है।